देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (11 जुलाई) को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास से कुशीनगर में भगवान सूर्य की मूर्ति पर जलाभिषेक कराने हेतु कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस यात्रा के लिए देशभर की 151 पवित्र नदियों—जिसमें उत्तराखंड की गंगा, यमुना, अलकनंदा और मंदाकिनी शामिल हैं—का जल एकत्रित किया गया है ।
कलश यात्रा में महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय सहित कई धर्मगुरु और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । यह आयोजन धार्मिक आस्था की मनोहर परम्परा को जीवंत करते हुए सूर्य देव को ऊर्जा व जीवन के प्रतीक रूप में मान्यता देता है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि यह यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि इससे प्रदेश की सांस्कृतिक छवि को भी प्रतिष्ठित बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस आयोजन से भक्तों में एकता, सौहार्द और आत्मीयता का संदेश जाएगा ।
कुल मिलाकर, यह कलश यात्रा उत्तराखण्ड की देवभूमि से सूर्य देव के सम्मान में प्राचीन और आध्यात्मिक परंपराओं को दर्शाती है और प्रदेशवासियों के भक्ति-भाव को और गहरा करती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine