लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि प्रशासनिक अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। शासन ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए पीसीएस अफसर अरविंद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सीएम योगी के निर्देश पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के पद पर तैनात थे। शासन ने 30 मई को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उन्हें देवरिया ट्रांसफर किया था, लेकिन उन्होंने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। वहीं, उनकी जगह एडीएम न्यायिक वान्या सिंह को बिजनौर एडीएम वित्त एवं राजस्व की जिम्मेदारी सौंप दी थी।
गौरतलब है कि अरविंद कुमार सिंह लंबे समय से बिजनौर में जमे हुए थे और वे अपने तबादले से संतुष्ट नहीं थे। इसी कारण उन्होंने देवरिया में जॉइन नहीं किया था। लेकिन आदेश की अवहेलना अब उनके लिए भारी पड़ गई है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बताया यह भी जा रहा है कि इन्होंने अपनी पारिवारिक समस्या का हवाला देते हुए नियुक्ति विभाग को प्रत्यावेदन भेजा था। लेकिन उसके बाद नियुक्ति विभाग ने इन्हें देवरिया ज्वाइन करने का आदेश दे दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine