लखनऊ। जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा आज पुनः दोनों भवनों में तैनात उन कर्मचारियों को कोरौना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जिन्होंने लॉकडाउन तथा कोरोना संक्रमण के दौरान अपना अमूल्य और उत्कृष्ट योगदान दिया।
यह भी पढ़े: पीठ पर कोड़े खाते रहे और वंदे मातरम् का उद्घोष करते रहे, कुछ ऐसा ही था उनका व्यक्तित्व

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 ऐसे रोचक तथ्य, जिससे आप अभी तक हैं अनजान
कर्मचारी महासंघ ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने श्री विनय कुमार वर्मा केजीएमयू ,मुकेश कुमार शर्मा (स्टेट बैंक),श्रुति भटनागर (स्टेट बैंक ) ,अमन कुमार, कल्पना वर्मा, अंजलि यादव, निवेदिता त्रिपाठी, शुभ्रा श्रीवास्तव, रीता यादव, अनुज यादव( समस्त कर्मचारी आदर्श कोषागार जवाहर भवन), चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के श्री अनिल कुमार मिश्रा ,श्री अनिल कुमार शुक्ला विशाल श्रीवास्तव ,दिनेश साहू, श्री धर्मेंद्र सिंह , कृपाशंकर एवं मोहम्मद रियाज, जवाहर भवन जलपान ग्रह के प्रबंधक श्री सत्य भूषण भटनागर खाद एवं रसद आयुक्त कार्यालय के श्रीमती आशा देवी, सुनीता यादव, मनीषा यादव, वंदना यादव ,मुस्ताक अली ,एसपी सिंह, राजीव कांत, शरद श्रीवास्तव आदि को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ ने पड़ोसी दुश्मनों को दिया कड़ा सन्देश, कहा- बदलाव स्वीकार नहीं…
इस अवसर पर हास्य एवं व्यंग कवि मुकुल महान, संजयचतुर्वेदी( कोषाधिकारी जवाहर भवन) ,महासंघ के पदाधिकारी अमित शुक्ला ,अमित खरे, विजय प्रकाश श्रीवास्तव ,अकील सईद बबलू, राम कुमार धानुक सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine