लखनऊ। लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल की सफाई कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती मनाई। अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उन्होंने मैथलीशरण गुप्त वार्ड में बी-ब्लॉक बस्तौली गाँव पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल की सफाई की। इसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपक प्रज्वलित कर बाबा साहब को नमन किया।
कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय जनता को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा समाज निर्माण में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालते हुए संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: जम्मू में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रीना चौरसिया, मंडल महामंत्री संदीप पाठक, पार्षद अशोक उपाध्याय, पार्षद भूपेंद्र शर्मा, विजय सिंह, शशिकांत तिवारी, शशांक शेखर गोल्डी, अर्जुन कुमार, जितेंद्र वाल्मीकि, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा समेत वरिष्ठजन, महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।