बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। सभी राजनीतिक दल इस चरण में अपने पूरा दम लगाते नजर आ रहे हैं। इन्ही तैयारियों के बीच एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिससे राजनीतिक गलियारों की हलचल खासा बढ़ है। दरअसल, चुनाव प्रचार के बीच में ही सीएम नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक पारी से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
सीएम नीतीश कुमार ने की संन्यास की घोषणा
सीएम नीतीश कुमार गुरूवार को पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस संबोधन में उन्होंने कहा कि जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है। और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।
आपको बता दें कि वर्ष 1977 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले नीतीश कुमार ने सबसे पहले वर्ष 1977 में नालंदा के हरनौत से चुनाव लड़ा। यहां से वे चार पार चुनावी दंगल में कूदे, 1977 और 1980 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन 1985 और 1995 में उन्होंने जीत का परचम लहराया।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की
हालांकि इसके बाद वे राजनीति से कुछ समय के लिए दूर हो गए, लेकिन जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं के संपर्क में आने के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में एंट्री मारी और अभी तक दृढ़ता से जमे हुए हैं।