बिहार में सुनाई दी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की गूंज, जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं। इस राष्ट्रपति चुनाव की गूंज अब बिहार चुनाव में भी सुनने को मिलने लगे है। दरअसल, बिहार चुनाव के आखिरी चरण में गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का मुद्दा उठाया। वे दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ़ में कसीदें पढ़ें।

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का मुद्दा उठाकर जेपी नड्डा ने की मोदी की तारीफ़

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में चुनाव का नतीजा आ रहा है, वहां डोनाल्ड ट्रंप को लोगों ने कोरोना के चलते घेरा और वो लड़खड़ा गए। लेकिन भारत में मोदीजी ने समय पर लॉकडाउन लेकर देश के लोगों को बचाने का काम किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी सभा में कहा कि जब भारत में कोरोना वायरस आया और लॉकडाउन लगा तो देश में टेस्ट के लिए सिर्फ एक ही लैब थी। लेकिन आज हम देश में रोज करीब 15 लाख टेस्ट कर पा रहे हैं। जेपी नड्डा बोले कि लॉकडाउन लगाकर सरकार ने तैयारी की, आज देश में PPE किट, वेंटिलेटर बनाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना का संकट चुनावी मुद्दा बना था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना हुई थी। जिसका असर चुनावी नतीजों में भी दिखा है। हालांकि, प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कोरोना के गलत आंकड़े देने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी के घर में बीजेपी के चाणक्य ने भरा दम, कहा- इस बार हमारी जीत पक्की

बिहार के दरभंगा में जेपी नड्डा के निशाने पर राजद रही। जेपी नड्डा ने कहा कि अब बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में जा रहा है, बाहुबल से निकलकर विकास बल की ओर जा रहा है, लूटराज से निकलकर डीबीटी की ओर जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button