रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित शिवालिक वेलोड्रोम में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। देशभर के साइक्लिस्टों ने अपनी गति, तकनीक और रणनीति से दर्शकों को रोमांचित किया। इस दौरान हरियाणा, कर्नाटक और अंडमान व निकोबार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर कई स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
महिला एलीट टीम परसूट (4 किमी) स्पर्धा में हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। हिमांशी सिंह, परुल, अंशु देवी और मीनाक्षी की चौकड़ी ने 5.26.920 मिनट का समय निकालते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। ओडिशा (5.30.423 मिनट) की टीम को रजत पदक और महाराष्ट्र (5.32.643 मिनट) की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरुष एलीट टाइम ट्रायल (1 किमी) स्पर्धा में अंडमान व निकोबार के डेविड बेकहम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 1.06.535 मिनट में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। राजस्थान के देवेंद्र बिश्नोई (1.06.644 मिनट) ने रजत पदक और मणिपुर के यांगलेम रोजित सिंह (1.07.874 मिनट) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
महिला एलीट केरिन (5 लैप्स) स्पर्धा में कर्नाटक की कीर्ति रंगास्वामी सी ने अपनी तेज रफ्तार और जबरदस्त तकनीक के दम पर स्वर्ण पदक हासिल किया। महाराष्ट्र की श्वेता बालू गुंजाल को रजत पदक और तमिलनाडु की श्रीमति जे को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
पुरुष एलीट टीम परसूट (4 किमी) में सर्विसेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महेंद्र सरन, मनजीत सिंह, साहिल कुमार, दिनेश कुमार और राधा किशन गोदरा की टीम ने 4.33.362 मिनट का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया। पंजाब (4.40.076 मिनट) की टीम को रजत और राजस्थान (4.45.102 मिनट) की टीम को कांस्य पदक मिला।
तीसरे दिन के इन शानदार मुकाबलों के बाद ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धाओं के अगले दौर को लेकर दर्शकों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं, जिससे आगामी प्रतियोगिताओं में और अधिक रोमांचक नतीजे देखने को मिलेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine