अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आए यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष पंवार की कार, हुई मौत

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार उन तीन लोगों में शामिल हैं, जिनकी कार रविवार रात ऋषिकेश में एक विवाह स्थल के पास सीमेंट की बोरियों से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। 71 वर्षीय पंवार उत्तराखंड के अलग राज्य के लिए आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति थे।

यह घटना ऋषिकेश में नटराज चौक के नाम से मशहूर इंद्रमणि बडोनी चौक के पास स्थित विवाह स्थल के बाहर रात करीब 10 बजे हुई।

अन्य पीड़ितों की पहचान देहरादून के डोईवाला निवासी 36 वर्षीय गुरजीत सिंह और दिल्ली के रोहिणी निवासी 23 वर्षीय जतिन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे उसकी ट्रक कारों से टकरा गई थी।

देहरादून के एसएसपी ने दी जानकारी

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के पंजीकरण वाले तेज रफ्तार ट्रक ने विवाह स्थल के प्रवेश द्वार पर खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। पंवार सहित तीन पीड़ित शादी में शामिल होने के बाद अपनी कारों में सवार होने के लिए वहां खड़े थे। गुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंवार और जतिन को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

अजय सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने पंवार को मृत घोषित कर दिया, जबकि जतिन ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। ट्रक चालक विजय कुमार, रुद्रप्रयाग निवासी, घटनास्थल से भाग गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: मौलाना ने मुस्लिमों से की थी महायुति को वोट न देने की अपील, अब मांगी माफी

सोमवार को देहरादून के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) शैलेश तिवारी ने पीडब्ल्यूडी और पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने सड़क की चौड़ाई मापी और दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटाई। तिवारी ने कहा कि हम दुर्घटना के संभावित कारणों का विश्लेषण कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।