फ्रांस में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के बाद जहां एक तरफ पूरा विश्व के लोगों में रोष है तो वहीं यूरोप के एक और देश ऑस्ट्रिया में फायरिंग की घटना हुई है। यह घटना ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में घटी है जहां फायरिंग में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल है। इस आतंकी हमले में हुई फायरिंग में कई लोग जख्मी भी हुए हैं। वहीं, ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने इसे एक आतंकी हमला घोषित किया है। जबकि संदिग्ध हमलावर को जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है। पुलिस की माने तो हमलावरों ने अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले को लेकर ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने अफ़सोस जताते हुए इसे घृणित आतंकी हमला कहा है। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई लोग जख्मी हुए हैं, इन घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
पीएम मोदी ने की घटना की निंदा
वहीं, इस हमले पर भारत ने भी दुःख जाहिर करते हुए साथ खड़े होने की बात कही है। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत अपने दोस्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत वियना में हुए आतंकी हमले से गहरे सदमे और दुख में है. इस संकट की घड़ी में भारत की जनता ऑस्ट्रिया के साथ खड़ी है। उनकी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ हैं। इस हमले के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ‘हमारी संवेदनाएं लगातार आतंकी अटैक झेल रहे यूरोप के लोगों के साथ हैं।
बेगुनाह लोगों के खिलाफ ये हमले बंद किए जाने चाहिए। अमेरिका कट्टरवादी इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ इस जंग में अपने सहयोगियों ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ खड़ा है।’ उधर, वियना की घटना पर दुख जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि हमारा देश ऑस्ट्रियाई लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा- फ्रांस के बाद, हमारे एक मित्र देश पर आतंकी हमला हुआ है। यह हमारा यूरोप है, हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं। हम झुकेंगे नहीं।
यह भी पढ़े: फ़्रांस को लेकर बयान देने वाले शायर मुनव्वर राणा पर मुक़दमा दर्ज
गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा, सेना को आदेश दिया गया है कि वह शहर के महत्वपूर्ण इलाकों की सुरक्षा करे। इसके अलावा आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसवाले हमलावरों की तलाश में जुट गए हैं। उन्होंने वियना के लोगों से कहा है कि वे घरों में ही रहें। साथ ही अभिभावकों से कहा है कि वह मंगलवार को अपने बच्चों को स्कूल न भेजें।
चांसलर कुर्ज ने एक हमलावर को ढेर करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की है और वचन लिया है कि हम कभी भी आतंकवाद से नहीं डरेंगे और इन हमलों का मुकाबला हर तरह से करेंगे। वियना के मेयर माइकल लुडविग ने कहा है कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से सात की हालत गंभीर है।
वियना में यहूदी समुदाय के प्रमुख ओस्कार ड्यूट्स ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्य उपासनागृह को निशाना बनाया गया था या नहीं। एक चश्मदीद ने बताया कि उन्होंने अपनी खिड़की के नीचे सड़क पर स्थित बार के बाहर बैठे लोगों को हमलावर द्वारा गोली मारते देखा। हमलावर ने वहां करीब 100 राउंड गोलीबारी की।