फ़्रांस को लेकर बयान देने वाले शायर मुनव्वर राणा पर मुक़दमा दर्ज

लखनऊ। फ़्रांस में चल रहे घटनाक्रम को लेकर बयान देने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है। बता दें कि दर्ज कराई गई एफआईआर में सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट का उल्लंघन आदि शामिल हैं। यह भी बता दें कि हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने मुनव्वर राणा पर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: नगर निगम ने पूर्व मंत्री की बहन निकहत का घर किया सील

यह भी पढ़े: पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन मना रही हैं अपना 47वां जन्मदिन

मुनव्वर राणा पर मुक़दमा दर्ज

एफआईआर के मुताबिक शिकायतकर्ता थाना हजतरगंज में उपनिरीक्षक पद पर तैनात दीपक कुमार पाण्डेय हैं। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर अवलोकन करने पर पाया गया कि फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून एवं हत्या की घटित घटना पर एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज के संवाददाता को शायर मुनव्वर राणा द्वारा इंटरव्यू दिया गया। जिसमें उनके द्वारा हत्या की घटना को सही मानते हुए विवादित वक्तव्य दिया गया। जो कि सोशल मीडिया व विभिन्न इंटरनेट की वेबसाइट्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मुनव्वर राणा का वक्तव्य विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने वाला है। लखनऊ पुलिस ने हजरतगंज कोतवाली में मुनव्वर राणा नामजद एफआईआर दर्ज की है।