कार्टून विवाद की वजह से फ्रांस में हुई हत्याओं का पक्ष लेने वाले मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुनव्वर राणा ने कहा है कि मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा। मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो सजा मिले वो मंजूर है।
मुनव्वर राणा ने दर्ज एफआईआर पर दी प्रतिक्रिया
मुनव्वर राणा ने कहा कि मैं उन लोगो की तरह नहीं जो मुकदमे वापस करवाते फिरते हैं और सच बोलने से डरते हैं। अगर मेरी बात पर कोई गुनाह सिद्ध हुआ तो चौराहे पर शूट कर दो। उन्होंने कहा कि 69 साल के शायर को चाहे बना दो जेहादी, सच बोलना नहीं छोडूंगा। मेरे खिलाफ बुजदिलों ने किसी के इशारे पर कार्रवाई की। अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूगा, चाहे तो फांसी हो जाए।
आपको बता दें कि फ्रांस में घटी घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मुनव्वर राणा ने बीते दिनों विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का, या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मैं उस जगह पर होता तो शायद यही करता।
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों ने पहले पढ़ी मंदिर में नमाज, फिर सोशल मीडिया पर वायरल की तस्वीरें
उनके इस बयान के खिलाफ सोमवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में एफआईआर में सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट का उल्लंघन आदि शामिल हैं। यह भी बता दें कि हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने मुनव्वर राणा पर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।