अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर दिखाया 12 साल पुराना रंग, ‘15 मिनट’ का जिक्र करके मचाई हलचल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक सूबे की सियासत में एक नई हलचल पैदा कर दी है। यह हलचल उनके द्वारा बीते मंगलवार को महाराष्ट्र के छत्रपति में एक रैली में दिए गए भाषण की वजह से पैदा हुई है। दरअसल, इस रैली में उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने विवादित बयान ‘15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ’ की ओर इशारा किया है। इस रैली में उन्होंने कहा कि अभी वो 15 मिनट बाकी है।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने किया पुराने बयान की ओर इशारा

इस रैली में अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रचार के समय का जिक्र करते हुए कहा कि अभी 10 बजे तक का समय है और अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं। उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, अरे भाई, 15 मिनट बाकी हैं, सब्र करो, न वो मुझे छोड़ रही है और न मैं उसे छोड़ रहा हूं। वो अभी भी चल रही है लेकिन गूंज क्या है।

जैसे ही ओवैसी ने अपने नरसंहारकारी “15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ” वाले बयान का संकेत दिया, मुस्लिम भीड़ ने खुशी मनाई और तालियां बजाईं, कुछ लोग तो “15 मिनट, 15 मिनट” के नारे भी लगाने लगे।

अकबरुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि मॉब लिंचिंग, घर वापसी, टोपी और दाढ़ी पर बहस और हिंदू-मुस्लिम के बीच भेद – क्या ऐसी चीजें देश को कमजोर नहीं बनाती हैं? उन्होंने योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे का जिक्र किया। अकबरुद्दीन ने कहा कि योगी तेरे आने के बाद अकबर भी आने वाला है, मोदी तेरे आने के बाद अकबर भी आने वाला है हम जवाब देंगे जिंदगी गुजर गई चाय बनाने में लेकिन चाय क्या होती है कैसी बनती है, चाय… चाय… चाय… की पत्ती चाय की खेती, चाय का पानी, चाय की केतली… चाय का चिल्ला हम बनाएंगे 20 तारीख को, पतंग- पतंग ही रहेगी।

ओवैसी ने 12 साल पहले दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि ओवैसी ने 2012 में हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। अपने भाषण में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर कई कटाक्ष किए और हिंदुओं को खुली चुनौती दी कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो वे बच जाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि वे देखेंगे कि एक दिन नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कैसे बनते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि ऐसे कई मोदी आए और चले गए। आज लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात जीत लिया है और एक दिन वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, हम भी देखेंगे कि ऐसा कैसे होता है। और लोग मुसलमानों को डरा रहे हैं कि मोदी यहां हैं। मोदी कौन? वह कहां से आए हैं? एक बार हैदराबाद आने की हिम्मत करो और हम तुम्हें दिखा देंगे।

उन्होंने कहा था कि तस्लीमा नसरीन आईं और अब कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं। प्यारे हिंदुस्तान, हम 25 करोड़ हैं और आप सभी 100 करोड़ हैं, है न? ठीक है। आप संख्या में हमसे बहुत आगे हैं। 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ और हम देखेंगे कि कौन ज्यादा ताकतवर है।

यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर हुआ हंगामा, जमकर हुई हाथापाई

उनकी टिप्पणियों की हिंदूविरोधी और भड़काऊ प्रकृति की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था, हालांकि, 2022 में हैदराबाद की एक अदालत ने अकबरुद्दीन ओवैसी को उनके 2012 के भाषण से संबंधित दो अभद्र भाषा मामलों में बरी कर दिया ।