दिल्ली कैपिटल्स के सामने अपने पिछले तीन मुकाबलों में मिली लगातार पराजय से उबारने की चुनौती सामने खड़ी है। उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले में वापसी करनी होगी ताकि वह जीत हासिल कर आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह तय कर सके।
मुंबई शीर्ष स्थान पर काबिज
मुंबई का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो चुका है और अब उसकी नजरें शीर्ष दो टीमों में जगह बनाने पर लगी हुई हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के बाद मुंबई का प्लेऑफ में स्थान तय हो गया है। मुंबई के 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक हैं और वह तालिका में शीर्ष स्थान पर मजबूती से काबिज है। दिल्ली 12 मैचों में सात जीत, पांच हार और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
तीन मैचों में दिल्ली का प्रदर्शन फीका
दिल्ली एक समय प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनती नजर आ रही थी लेकिन अचानक उसने लडख़ड़ाहट दिखाई है और उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली को 20 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट से, 24 अक्टूबर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 59 रन से और 27 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद ने 88 रन से हराया है।
यह भी पढ़े: IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला, सामने होगी पंजाब की चुनौती
दिल्ली का तीनों ही पराजयों में बल्लेबाजी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और उसे वापसी करने के लिए मुंबई के सशक्त आक्रमण के खिलाफ बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस सत्र में लगातार दो नाबाद शतक बना चुके ओपनर शिखर धवन पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं जिसका सीधा असर दिल्ली की बल्लेबाजी पर पड़ा है।
कप्तान श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर ऋषभ पंत और शिमरॉन हेत्माएर को मध्य क्रम में रन बनाने होंगे तभी टीम अच्छा स्कोर बना पाएगी। हैदराबाद से हारने के बाद दिल्ली के कप्तान अय्यर ने कहा था कि टीम इस हार से प्रेरणा लेकर आगे के मैच जीतेगी।
रोहित रहेंगे मैच से बाहर
दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया था। मुंबई की एक और जीत उसका तालिका में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर देगी। मुंबई बल्ले और गेंद दोनों विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण पिछले दो मैचों से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में कीरोन पोलार्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है। पोलार्ड एक और जीत से टीम को शीर्ष पर कायम रखना चाहेंगे।