गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी कश्मीर घाटी, सुरक्षाबल ने घेरा पूरा इलाका

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्थित बसंतगढ़ इलाका बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। दरअसल, यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मामले से वाकिफ लोगों के मुताबिक, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) समूह के भारी हथियारों से लैस आतंकवादी फंसे हुए हैं। इन आतंकियों की संख्या चार बताई जा रही है।

इस बात की जानकारी देते हुए एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कठुआ में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया तथा कठुआ-बसंतगढ़ सीमा पर आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया। जब सुरक्षाबल के जवानों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गई हैं।

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है, जिसमें 2019 का पुलवामा बम विस्फोट भी शामिल है।