सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर मामले को लेकर सपा और भाजपा में जारी आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच में बसपा मुखिया मायावती ने एक तीर से दो निशाने लगाए हैं। दरअसल, इस मामले को लेकर उन्होंने भाजपा और सपा दोनों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा और सपा को चोर-चोर मौसेरे भाई करार दिया है।
दरअसल, मायावती ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सुलतानपुर जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद से भाजपा व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों दल चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।
अर्थात भाजपा की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में क़ानून द्वारा क़ानून का राज, बसपा के शासन में ही रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुए। अतः भाजपा व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।
यह भी पढ़ें: 14 सितम्बर तक अपडेट कर लीजिये अपने आधार कार्ड, नहीं तो पड़ेगा पछताना
आपको बता दें कि आपको बता दें कि सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी डकैती के आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव की 5 सितम्बर को एनकाउंटर में मौत हो गई थी। आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जोरों पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को गलत बताते हुए अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine