14 सितम्बर तक अपडेट कर लीजिये अपने आधार कार्ड, नहीं तो पड़ेगा पछताना

अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया कई  तो सावधान हो जाइए। सरकार ने आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख का ऐलान कर दिया है।  

दरअसल, 14 सितंबर को फ्री आधार अपडेट सेवा बंद होने वाली है। खासकर, जिनका आधार दस साल पहले जारी किया गया था और उसके बाद अपडेट नहीं हुआ, उन्हें रीवैलिडेशन के लिए पहचान और पते के प्रमाण की जरूरत होगी। 14 सितंबर के बाद से अपडेट करने पर यूआईडीएआई द्वारा 50 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

आधार वेरिफिकेशन के लिए यूआईडीएआई के केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी (CIDR) में आधार नंबर के साथ डेमोग्राफिक्स या बायोमेट्रिक जानकारी सबमिट करना जरूरी है। इसके बाद, यूआईडीएआई अपने पास मौजूद जानकारी से वेरिफिकेशन कर डेटा की सटीकता को सुनिश्चित करता है।

फ्री सेवा का लाभ कैसे उठाएं:

-myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

-अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से लॉग इन करें।

-अपनी प्रोफाइल में पहचान और पते की डिटेल की समीक्षा करें।

-जानकारी सही होने पर, ‘मैं सत्यापित करता हूं कि दी गई जानकारी सही है’ विकल्प पर क्लिक करें।

-आइडेंटिटी और अड्रेस वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों का चयन करें और अपलोड करें। प्रत्येक फाइल 2 एमबी से कम होनी चाहिए और JPEG, PNG, या PDF फॉर्मेट में होनी चाहिए।

-जानकारी की समीक्षा करें और सबमिट करें।