उत्तराखंड सरकार ने बीते गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल के तहत प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों पर तबादले का चाबुक चला है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा शासित उत्तराखंड में 15 आईपीएस अधिकारयों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है।
इसमें आईपीएस अधिकारी अक्षय प्रहलाद कांडे को एसपी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंद्रशेखर आर घोडके को बागेश्वर का नया एसपी बनाया गया है। एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक को अभिसूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजीपी अभिनव कुमार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना को हटाया गया है और उनको अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा नीरू गर्ग पुलिस महानिरीक्षक को पीएसी और पुलिस महानिरीक्षक एटीसी का कमान सौंपा गया है। वहीं मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक को फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक को निदेशक यातायात और चार धाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: बुलडोजर को लेकर भिड़े योगी और अखिलेश तो मायावती ने दे दी बड़ी नसीहत
मणिकांत मिश्र को ऊधमसिंह नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आयुष अग्रवाल को टिहरी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अमित श्रीवास्तव को उत्तर काशी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा श्वेता चौबे को सेनानायक आई आर बी. द्वितीय, अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ और विशाखा अशोक भदाणे को पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है।