पटना I आज पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक होगीI अंतिम बार कैबिनेट की बैठक मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को हुई थीI अब दो सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बैठक पर सबकी नजर रहेगी कि नीतीश सरकार नौकरी रोजगार सहित क्या बड़ा फैसला लेती हैIनीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए की सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया हैI
फिलहाल कई विभागों में बहाली प्रक्रिया चल रही है और कई विभागों में बहाली शुरू होनी है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित गांधी मैदान से संबोधन भी करने वाले हैंI सीएम यदि कोई बड़ी घोषणा करेंगे तो उसकी भी स्वीकृति कैबिनेट से ले सकते हैंI
2 सप्ताह पहले 19 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में 27 एजेंडों पर मुहर लगी थी. बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 की स्वीकृति दी गयी हैI जिसमें फिल्म निर्माता को अनुदान दिया जाएगाI अनुदान के रूप में 2 करोड़ से लेकर 4 करोड़ तक की राशि दी जाएगी, जो पूरे देश में सबसे अधिक हैI पंचायत निर्माण कार्य मैन्युअल की स्वीकृति भी दी गयी थी, जिसमें निविदा के माध्यम से ही पंचायत में अब काम कराया जा सकेगाI
वहीं, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत नालंदा में 560 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 56 करोड़ 61 लाख 3000 की और कैमूर में भी 560 अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 58 करोड़ 17 लाख 99 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी थींI वहीं BH सीरीज के वाहनों के मोटर वाहन कर की अवधि एकमुश्त 14 वर्ष निर्धारित करने के लिए बिहार मोटर वाहन करा रोपन अधिनियम 1994 में संशोधन की भी स्वीकृति दी गयी थी. इसी तरह के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थेI
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होने जा रही हैI मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैसे तो हर सप्ताह मंगलवार को ही कैबिनेट बैठक करने का तय कर रखा है लेकिन पिछले कुछ महीनो से किसी दिन भी कैबिनेट की बैठक कर ले रहे हैंI अब देखना है कि आगे नियमित रूप से मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है या नहीं? आज की बैठक पर सब की नजर है कि कौन से बड़े फैसले नीतीश कुमार लेते हैंI