जम्मू। कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों में कमी आने के बाद हिन्दूओं की आस्था का बड़े केन्द्र वैष्णो देवी मंदिर में प्रति दिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि की गई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि एक नवंबर से प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी के दरबार में जाने की इजाजत होगी।
यह भी पढ़ें: आज से किसी भी मोबाइल पर नहीं चलेगा पबजी मोबाइल गेम, कंपनी ने कहा-
यह भी पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला को पुलिस ने नमाज पढ़ने से रोका, घर में किया नजरबंद
अभी प्रतिदिन अधिकतम सात हजार लोग त्रिकुटा पर्वत पर पवित्र गुफा में दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही 14 दिन के होम क्वारंटाइन की शर्त भी हटा ली गई है। यात्रियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के अन्य उपाय पहले की तरह लागू रहेंगे। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का श्रद्धालुओं को पालन करना होगा। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कटरा से भवन तक खास इंतजाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना, उठाया सेना के जवानों का मुद्दा
अब प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन
देश-विदेश से बड़ी संख्या में हर दिन लोग माता के दरबार में पहुंचते हैं। गर्मियों में यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है तो सर्दियों में अपेक्षाकृत कम लोग आते हैं। नवरात्र में यहां भक्तों की भीड़ सर्वाधिक होती है, हालांकि इस साल केवल 39 हजार भक्तों को दर्शन का मौका मिला। अब प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन।
यह भी पढ़ें: भगवान राम का चित्रकूट आज नए कदम बढ़ा रहा है : योगी आदित्यनाथ
वैष्णो देवी मंदिर, हिन्दू मान्यता अनुसार, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिंदू मंदिरों में से एक है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी की पहाड़ी पर स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर, जम्मू और कश्मीर राज्य के जम्मू जिले में कटरा नगर के समीप अवस्थित है। यह उत्तरी भारत में सबसे पूजनीय पवित्र स्थलों में से एक है। मंदिर, 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर, कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर स्थित है। हर वर्ष, लाखों तीर्थ यात्री, इस मंदिर का दर्शन करते हैं। अब प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन।