उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार के आदेशों के बाद सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं पर पूरी गति से कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में भावनी बांध परियोजना में जनपद ललितपुर के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम चल रहा है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3800 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 2250 कृषक लाभान्वित होंगे।
योगी सरकार कार्यकाल में किसानों के हित में हो रहे ये काम
इसी प्रकार रतौली वीयर परियोजना जनपद महोबा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्माणाधीन है। इसके पूरा होने पर 1050 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 529 किसान लाभान्वित होंगे। इसके अलावा लखेरी बांध परियोजना से जनपद झांसी में 3098 हे0 सिंचन क्षमता सृजित होगी और 3240 किसान लाभान्वित होंगे।
यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…पाकिस्तान ने बताई सच्चाई
इसके अलावा डलमऊ-बी पम्प नहर प्रणाली की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इस परियोजना से जनपद उन्नाव की बीघापुर तहसील के किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य कराया जा रहा है इस परियोजना के पूरा होने से 17447 हे0 सिंचन क्षमता बढ़ेगी और 40, 000 किसान लाभान्वित होंगे।