गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन की लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर महानगर के बूथ से लेकर जनपद स्तर तक के पदाधिकारी जिस मनोयोग से और रणनीति के तहत नामांकन से लेकर रोड शो तक लगातार प्रयासरत रहे, उसका परिणामस्वरूप हमें जीत मिली।
मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सभी से व्यक्तिगत रूप से मिले। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रसन्नता की बात कि उन्हें वैश्विक नेता नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भूमिका निभाने का गौरव प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के सभी पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी के पास मतदाता सूची है, उसके आधार पर लोक सभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर पार्टी की स्थिति का आकलन करते हुए आगे की तैयारी के लिए लगना चाहिए।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद रवि किशन ने जीत का पूरा मुख्यमंत्री को देते हुए उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के प्रति हृदय से आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, पुष्प दंत जैन, डॉॉ सत्येंद्र सिंन्हा, डॉ नवीन पाण्डेय बच्चा, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, इन्द्रमणि उपाध्याय, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश प्रताप गुप्ता, दयानंद शर्मा, रणजीत राय बड़े, पवन यादव, रणविजय शाही, जितेंद्र चौधरी जीतू, वीरेंद्र पाण्डेय, पदमा गुप्ता, जितेंद्र बहादुर चंद, अनुभव वाजपेई, अमिता गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, रत्नेश मौर्य, आरती सिंह, रानी मिश्रा, पूजा गुप्ता, भाजपा पार्षदगण, बूथ अध्यक्षगण, मण्डल अध्यक्ष, महानगर पदाधिकारी व मोर्चा अध्यक्षगण सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।