लखनऊ। अगले माह लखनऊ में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिससे आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम चुनी जाएगी।
इस प्रतियोगिता के सुचारू आयोजन से पहले कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व सचिव जसपाल सिंह ने तैयारियों के सिलसिले में संघ के आजीवन अध्यक्ष इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) से मुलाकात की।
सचिव जसपाल सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 20 व 21 अप्रैल 2024 को चौक स्टेडियम में आयोजित होगी। इससे पूर्व लखनऊ कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता भी 7 अप्रैल को चौक स्टेडियम में होगी जिसके माध्यम से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए लखनऊ टीम चुनी जाएगी।
अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने बताया कि राज्य चैंपियनशिप में लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों के 400 से ज्यादा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे जिसके माध्यम से आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की विभिन्न आयु वर्गो की टीमें चुनी जाएंगी।