बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हुई हैं। जल्द ही वह आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग शादी रचाएंगी। खबर सामने आ रही है कि 23 और 24 सितंबर को कपल की शादी संपन्न होगी। ख़बरों के मुताबिक, परिणीति भी शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अपने सारे वर्क कमिटमेंट पूरे कर लिए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वह उदयपुर के लिए रवाना होंगी, जहां उनकी शादी होनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा दावा किया जा रहा है कि परी ने अपने सारे प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए हैं और अब वह पूरी तरह केवल अपनी शादी की तैयारियां कर रही हैं। राघव और परी की शादी राजस्थान के उदयपुर में होनी है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की शूटिंग लगभग ख़त्म कर ली है। इसके अलावा उन्होंने ब्रांड लॉन्च सारे प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए हैं। अब वह अपनी शादी के लिए वेंडर्स के साथ फाइनल मीटिंग कर रही हैं, ताकि उनकी आलीशान शादी में कोई कमी ना आये।
चंडीगढ़ में होगा भव्य रिसेप्शन
अभिनेत्री सभी चीजों को देखने-परखने के लिए अगले 4 से 5 दिनों में अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, परी-राघव की शादी उदयपुर के होटल लीला पैलेस में संपन्न होगी। कुछ दिनों पहले परी-राघव के रिसेप्शन के कार्ड की फोटो वायरल हुई थी, जिसके मुताबिक रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा।
इन फिल्मों में एक्ट्रेस आएंगी नजर
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो परी इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला पर आधारित बायोपिक में दिखेंगी। इसमें वह अमर की पत्नी की भूमिका में नज़र आएंगी। कहा जा रहा है कि परिणीति शिद्दत के सीक्वल में भी नजर आएंगी। वहीं बात करें उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की तो यह सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें वह अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine