बार डांसर की हत्या: आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल हुआ गिरफ्तार, परिवार वाले नहीं आए तो पुलिस खुद ही करेगी श्रेया का अंतिम संस्कार

नेपाल की युवती श्रेया की हत्या के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय को पुलिस ने बीते दिन मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल में डाल दिया है। इधर, पुलिस ने श्रेया के शव का पोस्टमार्टम अबतक नहीं कराया है।

पुलिस नेपाल में श्रेया के परिवार वालों से संपर्क करने का पूरा प्रयास कर रही है। लगभग 72 घंटे बाद उसका आज 13 सितम्बर यानी की बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यदि श्रेया के परिवार वाले नहीं आए तो पुलिस खुद ही श्रेया के शव का अंतिम संस्कार कराएगी। गौरतलब है कि रविवार की सुबह थानो रोड से सटे सिलवारगढ़ के रास्ते के किनारे कच्चे नाले में एक युवती का शव पड़ा मिला था।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती की पहचान नहीं हो पायी थी। पूरी जांच होने के बाद पुलिस ने इस मामले में पंडितवाड़ी निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदू उपाध्याय को हिरासत में लिया। लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि श्रेया उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। ऐसे में उपाध्याय ने उसे अपने रास्ते से हटाने की ठान ली और शनिवार रात को पहले उसे शराब पिलाई। उसके बाद वह उसे लॉन्ग ड्राइव पर थानो मार्ग पर ले गया। यहां जब वह पूरी तरह से नशे में धुत हो गई तो उपाध्याय ने उसके सिर और माथे पर हथौड़े से पूरी जान लगाकर वार किया और उसकी हत्या कर दी।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि श्रेया का शव मिले आज बुधवार को तकरीबन 72 घंटे हो जाएंगे। उसके परिवार वालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके शव का आज बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : बाराबंकी में तीसरे दिन भी शहर में जलभराव की समस्या से जूझ रहे डेढ़ लाख लोग, रेस्क्यू जारी