लखनऊ। भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा ‘महिला सशक्तिकरण’पर आधारित ऑननलाइन सांगीतिक प्रस्तुतियां की जा रही है। ‘नव शक्ति: नव रस’की अविरल धारा के क्रम में ‘महिला सशक्तिकरण’की भावना को ‘मिशन शक्ति’ का स्वरूप देते हुए शुक्रवार को नवधा शीर्षक से संगीतमय प्रस्तुतियां हुई। इसमें तबला, पखावज, मृदंग, ढोलक आदि सुनने को मिला।
यह भी पढ़ें: सुनो सुनो सुनो…गोमतीनगर पुलिस ने अमीनाबाद में पिटवाई डुगडुगी
महिला सशक्तिकरण पर हुआ ऑनलाइन आयोजन
नोडल अधिकारी डॉ.मनोज कुमार मिश्रा और समन्वयक डॉ.सीमा भारद्वाज एवं सह समन्वयक डॉ.रुचि खरे की उपस्थिति में हुए नवधा कार्यक्रम में तालवाद्य कचहरी में तबला पर डॉ.मनोज कुमार मिश्रा और तालमणि भरत कुमार मिश्रा ने कायदा उठान आदि पेश किया। पखावज पर शशिकांत पाठक ने रेला और फरमाइशी रचनाएं पेश की। ढोलक पर श्रीकान्त शुक्ला ने कहरवा के प्रकारों की प्रस्तुति दी। मृदंगम् पर जी.सुधीर कुमार ने जातिगत रचनाओं का वादन किया। हरमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने प्रभावी संगत दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेशव्यापी नारी सशक्तिकरण अभियान इस नव शक्ति नव रस कार्यक्रम का प्रेरणास्रोत है। भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलपति रंजन कुमार, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव एन.जी.रवि कुमार, संस्कृति निदेशालय के निदेशक शिशिर और भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.लवकुश द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रस्तुतियां हो रही हैं।