स्टार प्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नया मोड़ आने वाला है। शो के अपकमिंग एपिसोड में नायरा और कार्तिक कैरव को मनाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आएंगे। नायरा और कार्तिक देवकी और वासुदेव के रोल में नजर आएंगे।
कैरव को समझाने के लिए नई तरकीब निकालेंगे नायरा और कार्तिक
शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि कैरव को इस बात से नाराजगी है कि आखिर उसके मम्मी-पापा कृष्णा को इतना प्यार क्यों करते हैं और उसे गोद क्यों लेना चाहते हैं? ऐसे में अब नायरा और कार्तिक कैरव को समझाने के लिए नई तरकीब निकालेंगे। सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी की नई तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शिवांगी जोशी सफेद साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।
वासुदेव के लुक में मोहसिन खान ने जीता सभी का दिल
वासुदेव के लुक में मोहसिन खान काफी जंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर मोहसिन खान के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अगले एपिसोड में दिखाया जाएगा प्ले
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान एक प्ले करेंगे। ये प्ले श्रीकृष्णा के जन्म के बाद की कहानी को दिखाया जाएगा

यशोदा के पास जाएगा कार्तिक
कार्तिक अपनी बहन कीर्ति जो कि यशोदा बनेगी उसके पास श्रीकृष्णा को लेकर जाएगा और उससे विनती करेगा कि वो उसका ख्याल रखें क्योंकि उसकी जान खतरे में है।
यशोदा बनकर जीत लेगी कीर्ति सभी का दिल
कीर्ति की जिंदगी में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची है। नक्क्ष के साथ उसके रिश्ते अब पहले जैसे नहीं है लेकिन वो खुशी-खुशी नायरा और कार्तिक की मदद करेगी।
यह भी पढ़े:लम्बे ब्रेक के बाद फिर से बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगे शाहरुख खान
वासुदेव की भूमिका में जान भरेंगे मोहसिन खान
अपकमिंग एपिसोड में जिस अंदाज में मोहसिन खान वासुदेव का किरदार अदा करने वाले हैं, वो काबिलेतारीफ है।
नायरा और कार्तिक की बातें सुनकर कैरव को होगा गलती का एहसास
नायरा और कार्तिक की बातों को सुनने के बाद कैरव को इस बात का एहसास हो जाएगा कि वो गलत था। ऐसे में अब वो कृष्णा को बहन मानने के लिए हामी भर देगा। वहीं नायरा और कार्तिक की कोशिश को देखकर गोयनका परिवार और साथ ही दर्शकों की आंखों में आंसू आना तय है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine