2024 के आम चुनाव से पहले एक संयुक्त विपक्षी मोर्चे को खड़ा करने के एक और प्रयास में, राहुल गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात हो. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. बैठक एक बाद राहुल गांधी ने कहा कि आज विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक “ऐतिहासिक कदम” उठाया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया कि “राहुल गांधी और हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व अन्य नेताओं से मुलाक़ात कर, जनता की आवाज़ को एक साथ उठाने और देश को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया.”
बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि “हमने एक ऐतिहासिक मीटिंग की. हमने बहुत सी बातों पर चर्चा की. हम सबने मिलकर यह तय किया है कि सभी पार्टियों को एकजुट करना है और आगे के चुनाव में एकजुट होकर लड़ना है. यही हमारा निर्णय हुआ है.”
बता दें कि JDU, RJD और कांग्रेस बिहार में गठबंधन सरकार में हैं और बीजेपी के खिलाफ अपनी लड़ाई में अन्य विपक्षी दलों को एक साझा मंच पर लाने के इच्छुक हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंचे बिहार के सीएम के राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान कई विपक्षी नेताओं से मिलने की उम्मीद है. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी संपर्क किया है और आने वाले हफ्तों में शीर्ष विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.