आज शाम छह बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को दिए जाने वाले सन्देश में अभी कुछ समय बाकी है। इसके पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने यह हमला चीन को हथियार बनाते हुए किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश को बताएं, भारत की जमीन से चीन को कब भगाएंगे।
राहुल गांधी ने बोला बड़ा हमला
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइ ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस नेता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री, अपने छह बजे के संबोधन में कृपया देश को बताएं कि आप किस तारीख को चीन को भारतीय के क्षेत्र से बाहर फेकेंगे। धन्यवाद। हालांकि, राहुल के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर्स ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई है.
देखें कुछ रिप्लाई-
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आज कहा कि वह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे समय पर आ रहा है, जब राजनीतिक दल बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल पर ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। वहीं त्योहारों की झड़ी लगी हुई है। अभी दुर्गा पूजा चल रही है और इसके बाद दशहरा और दीबाली की बारी है।
यह भी पढ़ें: जानिये…आखिर क्यों मुख्तार अंसारी को यूपी लाने में नाकाम रही पुलिस ?
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से भारत और चीन के बीच में युद्ध की स्थिति बनी हुई है और दोनों देश के जवान बड़ी संख्या में एलएसी पर तैनात हैं। अभी हाल ही में भारतीय वायु सेना में शामिल किये गए अत्याधुनिक तेजस विमान भी लद्दाख में सीमा की रखवाली के लिए तैनात किया गया है।