कोरोनावायरस महामारी के चलते ICC ने (ICC New Rules for Test) के दौरान किसी खिलाड़ी में कोरोनावायरस संक्रमण (COVID-19) के लक्षण पाये जाने पर उसकी जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को उतारे जाने का नियम बनाया है। जून में टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी ने कोविड-19 रिप्लेसमेंट को मान्यता दी थी।
कोरोना के कहर से अब कोइ भी अछूता ना रहा है, हर क्षेत्र और उससे जुड़े लोग इससे प्रभावित हो रहे है। इसीलिए ICC ने नियम बनाया कि महामारी के दौरान यदि किसी खिलाड़ी में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण पाये जाते है, तो उसकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारा जाएगा। उसी नियम के अनुसार आकलैंड के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर मंगलवार को कोविड-19 के कारण पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल प्लंकेट शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप के यहां चल रहे मुकाबले में उन्होंने टीम के अपने साथी मार्क चैपमैन की जगह ली। 6 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके 26 साल के चैपमैन ने कथित तौर पर खुद को बीमार महसूस किया जिसके बाद उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े: सावधान: घर में मौजूद एक मच्छर भी हो सकता है जानलेवा
ऑकलैंड क्रिकेट बेन लिस्टर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ओली प्रिगल अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करते हुए, वह 524वें खिलाड़ी बन गए हैं। बेन लीस्टर मार्क चैपमैन के कोविड-19 रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलेंगे, जब तक उनके टेस्ट की रिपोर्ट्स नहीं आ जाती’ ।दरअसल चैपमैन के परीक्षण के नतीजे आने तक 18 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले लिस्टर को उनका विकल्प घोषित किया गया है।
न्यूजीलैंड के कोच ‘गैरी’ स्टीड ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सही चीज करने के लिए चैपमैन को सजा नहीं दी गई। उन्होंने क्रिकइंफो से कहा, ‘आज सुबह यहां आने तक मुझे नहीं पता था कि मार्क चैपमैन बीमार महसूस कर रहे हैं और उनका कोविड परीक्षण कराना पड़ा। इससे यह दिखता है कि हम क्रिकेटर्स भी इससे इम्यून नहीं हैं, हमें प्रोसिजर फॉलो करना चाहिए।’