बच्चों की तस्वीर या वीडियो देखते ही अक्सर आप उनके मुरीद हो जाते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और उनके बच्चों की फोटो वायरल होती रहती हैं, लेकिन आज हम जिस फोटो की बात कर रहे हैं, वो बॉलीवुड के एक मेगास्टार की है. सोशल मीडिया पर ये फोटो सामने आई तो लोग स्टार को पहचानने के लिए एक दूसरे को चैलेंज करने लगे. फोटो को देखने पर आपको यकीन ही नहीं होगा की एक ऐसे एक्टर की है जो आज बॉलीवुड पर राज करता है.

इस मासूम से बच्चे की फोटो को देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये किस स्टार के चाइल्डहुड की फोटो है. आप ये जानकर शॉक्ड हो जाएंगे कि ये छोटा सा दिखने वाले बच्चे की फिल्में कई बार 200 और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
अब भी नहीं समझे चलिए तो थोड़ा और आसान कर देते हैं. इस मेगास्टार को इंडस्ट्री में ‘भाईजान’ के नाम से जाना जाता है. जी हां ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की है. सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने खुद इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
फोटो को शेयर करते हुए भाईजान ने ये भी बताया था यह फोटो तब की है, जब वह करीब 6 महीने के थे. फोटो में सलमान खान बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती पर क्या मिलेगी राहत, होगी सुनवाई
बॉलीवुड का यह सितारा इस साल दो बड़ी फिल्मों में नजर आएगा फैंस इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान की पहली फिल्म जो अप्रैल मैं ईद पर रिलीज होगी वह ‘किसी का भाई किसी का जान’ है. वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि हर बार की तरह भाईजान एक्टिंग में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine