बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ की भी दहाड़ सुनाई दी है। दरअसल, मंगलवार को बिहार में सीएम योगी भी चुनाव प्रचार का हिस्सा बने। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा, आपको बता दें कि बिहार में सीएम योगी तीन दिनों में 18 रैलियों को संबोधित करेंगे।

बिहार में सीएम योगी ने चुनावी रैली को किया संबोधित
मंगलवार को बिहार में योगी आदित्यनाथ ने कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया। अपने इस चुनावी रैली की शुरुआत में सीएम योगी ने बताया कि वह भगवान श्रीराम की जन्मस्थली से आए हैं। साथ ही उन्होंने त्रेता युग का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार और यूपी का पुराना संबंध है।
अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि हम लोग विकास की बात करते हैं वो जाति की बात करते हैं। हम देश की बात करते हैं वो परिवार की बात करते हैं। हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो वो लोग कहते हैं कि देश के संसाधनों पर एक विशेष समुदाय का अधिकार है।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव का बहिष्कार करने के लिए गांवों में लगे पोस्टर, प्रशासन के उड़े होश
योगी ने कहा कि एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार है दूसरी तरफ जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर लड़ाने वाली और नरसंहार करने वाली सरकारें हैं। वे लोग अपने परिवार की बात करते हैं हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं।
अपनी बात को आगे बढाते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाने की मानसिकता है और भाजपा की मानसिकता एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना सकार करने की है। जिसके कारण आतंकवाद, नक्सलवाद और अराजकता फैली थी क्या उसे मौका देना है, यह जनता को तय करना है।
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड मामले की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, सीबीआई के हाथ लगा बड़ा सबूत
योगी आदित्यानाथ ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों को मकान देते हुए किसी की जाति या धर्म नहीं देखा, बिजली कनेक्शन दिए, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया, रसोई गैस के फ्री कनेक्शन दिए गए। योगी ने कहा कि यह काम राजद और कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार ने क्यों नहीं किया, कांग्रेस को ज्यादा नेतृत्व करने का मौका मिला। कांग्रेस के एजेंडे में गरीब किसान, नौजवान, महिलाएं, एजेंडे में नहीं थे। यहां केवल एक परिवार देश में शासन करे यही एजेंडा था। राजद में भी चार के अलावा किसी के पोस्टर पर फोटो नहीं दिखाई देता है।
इस जनसभा में अपनी बात को विराम देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। इसलिए बिहार में एनडीए की सरकार बनवाइए। अंत में उन्होंने कहा कि ‘वाणी को देते हुए विराम, जय जय श्रीराम।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine