आज हमारा बुन्देलखण्ड ”हर घर जल” योजना से आच्छादित हो रहा है : सीएम योगी

बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार बूंद-बूंद जल के लिए तरसा रही थी लेकिन आज हमारा बुंदेलखंड ‘हर घर जल’ योजना से आच्छादित हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंच रहा है। ये बात शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के छठे दिन कही।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड में खेतों के लिए और पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्‍ध नहीं हो पाता था। 2015-2016 में जब राज्‍य सरकार ध्‍यान नहीं दे पाती थी तब भारत सरकार ने ट्रेन भेजी। उसके माध्यम से बड़े-बड़े टैंकर उपलब्ध कराये, पर सपा सरकार ने पानी लेने से  इनकार कर दिया था। 

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा सदन में योगी-अखिलेश की नोकझोंक, सीएम ने कहा- बाप का सम्मान नहीं किया शर्म आनी चाहिए

मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को सपा सरकार ने एक बूंद जल के लिए तरसा दिया था। पर, हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर घर तक नल से जल पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब तक 82 से 85 लाख परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के बजट में भी भारी भरकम राशी उपलब्ध करायी गयी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...