शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का जलवा तीसरे दिन ठंडा पड़ गया, इसको नॉन हॉलिडे की वजह से नुकसान हुआ है।
पठान के तीसरे दिन के कलेक्शन (Pathaan Collection Day 3) का खुलासा कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ से 36 करोड़ का ही कलेक्शन किया है जो कि दूसरी फिल्मों से बेहद कम है। माना जा रहा था कि अपने तीसरे दिन की कमाई के साथ पठान (Pathaan) नए रिकॉर्ड बनाएगी और बाहुबली 2, KGF 2 और दंगल जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन अर्ली एस्टीमेट से ये बात खारिज हो गयी है।
शुक्रवार 27 जनवरी को छुट्टी नहीं थी, इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की पठान (Pathaan Collection Day 3) की कमाई की रफ़्तार धीमी पड़ गयी है. दूसरी फिल्मों की बात करें तो फिल्म संजू ने अपने तीसरे दिन 46.71 करोड़ रूपए, बाहुबली 2 ने 46 करोड़ रूपए और दंगल ने 41 करोड़ रूपए बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे. हालाँकि इन सभी फिल्मों की रिलीज़ का तीसरा दिन हॉलिडे था।
अभी तक पठान ने बनाये ये रिकार्ड्स
दूसरे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में 200 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार किया था. इसी के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में इस फिल्म की रिलीज़ का दिन और उसका अगला दिन हाइएस्ट ग्रोसिंग डे अच्छा रहा। कोरोना के बाद Pathaan पहली हिंदी फिल्म है जिसने लगातार दो दिन हाइएस्ट ग्रोसिंग ओपनिंग की है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन हाइएस्ट कमाई करने वाली फिल्म भी ये बनी है।
यह भी पढ़ें: 2 दिन में 125 करोड़ कमाने वाली पठान इस मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पिछड़ी
लेकिन अभी उम्मीद खत्म होने का चांस नहीं है क्यूंकि अगले दो दिन वीकेंड है और Pathaan एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।