नई दिल्ली। हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को हैरदाबाग में अपनी शूटिंग से लौटने के बाद भाई की शादी की तैयारियों के अपने पैतृक गांव पहुंचीं। उन्होंने ट्विट भी किया। भाई अक्षयदीप रनौत की शादी से पूर्व होने वाली परंपराओं को परिवार के साथ उन्होंने निभाया। 12 नवम्बर को कंगना के भाई की शादी है।
रविवार को कंगना कुलदेवता को निमंत्रण देने सहित अन्य रीति रिवाजों को पूरा करने के लिये अपने पैतृक गांव भांबला में स्थित अपने आवास पहुंची। भाई को हल्दी लगाने की रस्म में भाग लिया। उन्होंने जो फोटो ट्विट की है उसमें भाई-बहन का प्यार झलक रहा है। दोनों आपस में हंसी मजाक भी करते दिख रहे हैं। मां आशा रनौत, पिता अमरदीप रनौत भी उनके साथ हैं। कंगना अपनी नानी के घर भी जाएंगी। कंगना मनाली स्थित निजि आवास में इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तेजस और धाकड़ की तैयारी कर रही हैं।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine