प्रवासी भारतीय दिवस के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे 70 देशों के 3800 लोगों को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय अपने माटी को नमन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी लोग विदेशी धरती पर भारत के राष्ट्रदूत हैं। पीएम ने इस दौरान यह भी कहा कि हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए। अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यवसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती हैं, भारत ने यह करके दिखाया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के इतने अलग-अलग देशों में जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं तो ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रांतों, अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं तो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सुखद अहसास होता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में जब सबसे शांतिप्रिय, लोकतांत्रिक और अनुशासित नागरिकों की चर्चा होती है, तो ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ होने का भारतीय गौरव और बढ़ जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे इन प्रवासी भारतीयों के योगदान का विश्व आकलन करता है तो उसे सशक्त और समर्थ भारत की आवाज भी सुनाई देती है।
प्रवासी भारतीयों को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप मेक इन इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हो, आप योग और आयुर्वेद के ब्रांड एंबेसडर, आप भारतीय कॉटेज इंडस्ट्री और हैंडिक्रॉफ्ट्स के भी ब्रांड एंबेसडर हो, साथ ही आप भारत के मिलेट्स के भी ब्रांड एंबेसडर हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक मंच पर आज भारत की आवाज, भारत का संदेश, भारत की कही बात एक अलग ही मायने रखती है। भारत की ये बढ़ती हुई ताकत आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने वाली है।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से पहले इस कार्यक्रम में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस के तीन मकसद हैं पहला- हमारे संबंधों को ताजा करना, दूसरा- इसको नई ऊर्जा देना और तीसरा- उनमें ज्यादा पहलुओं को लाना है।
कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है…एक संपन्न भारत, एक शक्तिशाली भारत, एक वैभवशाली भारत, एक समृद्ध भारत का उदय हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के एक-एक मंत्र को मध्य प्रदेश ने साकार करने की कोशिश की है।