शनिदेव 30 साल बाद कुंभ राशि में दोबारा से गोचर करने वाले हैं। ज्योतिष में शनि का गोचर हमेशा से ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि सभी ग्रहों में शनि सबसे मंदगति से चलने वाले ग्रह हैं। ये एक से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई वर्षो का समय लेते हैं। इस वजह से किसी राशि पर इनका ज्यादा और दूरगामी प्रभाव पड़ता है। 15 जनवरी को सूर्यदेव अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे फिर उसके दो दिन बाद यानी 17 जनवरी को शनिदेव भी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। ये महायोग कई राशियों के जातकों के लिए जीवन में बड़े बदलाव लानेवाला है।
मूल त्रिकोण राशि में गोचर
ज्योतिष में शनि देव को दो राशियों पर स्वामित्व प्राप्त है – मकर और कुंभ। इसमें से कुंभ को उनकी मूल त्रिकोण राशि मानी जाती है। मूल त्रिकोण राशि में सभी ग्रह अपना सर्वश्रेष्ठ फल देते हैं। यानी शनि का ये गोचर उन सभी जातकों के लिए बहुत फलदायक है, जिनकी कुंडली में शनिदेव योगकारक स्थिति में हैं। वहीं जिनकी कुंडली में शनि खराब स्थिति में हैं, उनके लिए अगले ढाई साल मुश्किल रहने वाले हैं। शनि अभी मकर राशि में हैं और 17 जनवरी के बाद अपनी दूसरी राशि कुंभ में गोचर करेंगे। अपनी इस मूल त्रिकोण राशि में शनि करीब 30 सालों के बाद दोबारा प्रवेश कर रहे हैं।
इन राशियों का शुरु होगा अच्छा समय
मेष राशि
इस महीने शनिदेव आपकी राशि के एकादश भाव में गोचर करेंगे। ये स्थान लाभ का है। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे। बकाया धन वापस मिलेगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की और कारोबार में बंपर मुनाफा होगा। नए साल में देवगुरु बृहस्पति भी आपकी राशि में गोचर कर रहे हैं। इस वजह से आपके लिए अगले दो-ढाई साल बेहद शुभ फलदायी होंगे।
वृषभ राशि
जनवरी में शनि आपकी राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे। शनिदेव इस भाव के कारक भी हैं। रोजगार और कार्यक्षेत्र में जबरदस्त सफलता के योग हैं। सरकारी नौकरी या राजनीति में उच्च पद मिलने की संभावना है। नई नौकरी या नये कारोबार से जुड़ा कोई मौका मिले, तो उसे हाथ से जाने ना दें। शनिदेव आपके नवें भाव यानी भाग्य स्थान के भी स्वामी हैं। इसलिए उनकी कृपा से भाग्योदय होगा। करियर से लेकर आर्थिक क्षेत्रों में भी लंबे समय से वांछित लक्ष्य पूरे हो सकते हैं।
कन्या राशि
शनि आपकी राशि के छठें भाव में गोचर करेगा। इस भाव में शनि आपके जीवन की तमाम बाधाएं दूर करनेवाले हैं। अगर कोर्ट-कचहरी का कोई मामला चल रहा है, तो आपके पक्ष में फैसला आएगा। पुरानी बीमारियों या पुराने दुश्मनों से मुक्ति मिलेगी। नौकरी में नये अवसर मिलने के संकेत हैं और विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। पुराने ऋण आदि से भी आपका राहत मिल जाएगी। लंबे समय से चली आ रही तमाम परेशानियां अचानक हल होने लगेंगी और आप राहत महसूस करेंगे।
मकर राशि
शनि आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे। ये कुंटंब और आय का भाव है। आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीत लेंगे और कारोबार में मुनाफा कमाएंगे। मार्केटिंग, सेल्स आदि से जुड़े लोगों को इस अवधि में विशेष फायदा होगा। आपकी आय में वृद्धि का योग बन रहा है, साथ ही सेहत में सुधार दिखेगा। आप परिवार के खुशनुमा माहौल में समय बिताएंगे। अलग-अलग कई स्रोतों से आय होने की संभावना है। बेहतर होगा, इस आय को बचत के तौर पर लें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
यह भी पढ़ें: क्यों किया जाता है माघ माह में गंगा स्नान? जानिए कथा
कुंभ राशि
इस राशि के लग्न भाव में शनि गोचर होनेवाला है। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी लंबी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है। अगले ढाई साल पर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई गंभीर समस्या नहीं होगी। लेकिन इस दौरान मांस-मदिरा से दूर रहें, क्योंकि इससे शनि कुपित होते हैं। आपको परिवार और दोस्तों-साझेदारों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा।