गुजरात में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गुजरात में जनसभा को संबोधित किया। पहले चरण के वोटिंग के बारे में बोलेते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज एक अहम दिन है। आज पहले चरण के मतदान के लिए मतदान हो रहा है और आज ही गुजरात के गौरव (गौरव) पीएम मोदी जी-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं। यह वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।

गुजरात के बायड विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती रही। कांग्रेस संकट के समय जनता के साथ खड़ी नहीं रह सकती। आम आदमी पार्टी (आप) हमेशा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है।
यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ी स्वरा भास्कर, एमपी के मंत्री ने साधा निशाना
बता दें कि गुजरात के रण में योगी आदित्यनाथ फुल प्रचार मोड में आ गए हैं और उनकी कई रैलियां आज होनी हैं। शाम चार बजे अहमदाबाद के धंधुका विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ युवाओं में जोश भरेंगे और शाम को साढ़े पांच बजे से सीएम योगी वाघोड़िया विधानसभा क्षेत्र में जीत के लिए हुंकार भरेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात दौरे की ट्वीट कर जानकारी दी। पीएम मोदी के बाद सीएम योगी की गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सबसे अधिक मांग है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					