जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है. ये सेल में चल रही हाउसकीपिंग सेवाओं का CCTV वीडियो है जिसमें कुछ लोग कमरे को ठीक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें अपने सेल में लोगों से बातचीत करते भी देखा गया है. आप भी देखें ये वीडियो
तिहाड़ जेल अधीक्षक से मुलाकात का वीडियो
आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन का एक वीडियो शनिवार को सामने आया था जिसमें वह जेल की अपनी कोठरी के अंदर तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. लगातार जैन के सामने आये इन वीडियो को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है , जिनमें वह कथित तौर पर जेल में मालिश और अन्य विशेष सुविधाओं का लाभ उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख ने शाहजहां के समय जजिया कर और उसकी वापसी की चर्चा की
विशेष सुविधाएं रोकना सही
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को प्रथम दृष्टया नियमों का उल्लंघन करते हुए तिहाड़ जेल के भीतर ”तरजीह दी जा रही है” जिसे अब रोक दिया गया है. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने जैन की उस याचिका को खारिज कर दी और उक्त बातें कही. याचिका में तिहाड़ के अधिकारियों को उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विशेष खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश देने की मांग की गयी थी. अदालत की ओर से कहा गया है कि जैन को जेल कर्मचारियों द्वारा महानिदेशक जेल या किसी प्राधिकरण के आदेश के बिना फल और सब्जियां प्रदान की जा रही थीं, जो नियमों का उल्लंघन था.