गुजरात चुनाव को लेकर जमकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता गुजरात में प्रचार के लिए जुट रहे हैं। बता दें कि कई केंद्रीय मंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने वाले हैं। पिछले कुछ सालों से भारतीय जनता पार्टी गानों के जरिए अपना संदेश वोटर्स तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
गुजरात चुनाव से पहले गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता, रवि किशन ने शुक्रवार को अपना ‘गुजरात मा मोदी छे’ गाना रिलीज किया है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने सोशल मीडिया पर अपना गुजराती-भोजपुरी मिक्स रैप सॉन्ग ‘गुजरात मा मोदी छे’ (मोदी गुजरात में है) रिलीज किया है, जिसे मृत्युंजय ने कंपोज किया है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर मुन्ना मिश्रा हैं।
गुजरात की विशाल विरासत को दर्शाता है यह गाना
यह गाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी नीतियों के बारे में बताती है। इसके अलावा यह गाना, गुजरात में विकास, महात्मा गांधी और सरदार पटेल और सोमनाथ द्वारका की विरासत का वर्णन भी करता है। गाने के पोस्टर पर पीएम मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और रवि किशन की तस्वीरें हैं। पोस्टर में ‘भैया हो, गुजरात मा मोदी छे’ लिखी हुई है।इसके अलावा, पोस्टर पर भाजपा के लोगो के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ऊंची प्रतिमा भी देखी जा सकती है। रवि किशन के प्रशंसकों ने कहा कि यह गाना, गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के बीच लोकप्रिय होगा।
विपक्षी दलों को करारा जवाब दे रहा है यह गाना: रवि किशन
बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात में मोरबी में एक पुल ढहने के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा ‘गुजरात में का बा’ शीर्षक से एक गाना गाया था, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार की खिंचाई की थी। गौरतलब है कि यह गाना नेहा सिंह राठौर द्वारा पूछे गए सवालों का एक जवाब के तर्ज पर भी है। रवि किशन ने आगे बताया, ‘यह गीत चुनावी राज्य पश्चिमी राज्य में विपक्षी दलों को करारा जवाब दे रहा है, जो पूछ रहे हैं कि ‘गुजरात में क्या है’।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बयान पर बोले संजय राउत, वीर सावरकर के खिलाफ बात स्वीकार नहीं, गठबंधन पर पड़ सकता है असर
बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में दिसंबर में मतदान होगा। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान होगा, जबकि बाकी बची 93 सीटों पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतदान का फैसला आएगा।