लखनऊ। लखनऊ के थाना हजरतगंज इलाके के परिवर्तन चौक पर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे रेप, हत्या, बाराबांकी में नाबालिक के साथ हुए रेप के विरोध में आप पार्टी की महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं से पुलिस की हुई झड़प पुलिस से महिलाओं को किया गिरिफ्तार। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लखनऊ कलेक्ट्रेट पर उनपर लाठियां भांजी गईं। कई कार्यकर्ताओं को बहुत चोटें आई हैं । आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि महिला कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया।
आपको बता दें कि यूपी के बाराबंकी जिले में एक दलित नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या किए जाने की घटना सामने आई । जिसके बाद विपक्षी पार्टी एक बार फिर से सड़क पर उतर आई हैं। बताया जा रहा है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट से रेप की पुष्टि हुई है। जिसके बाद दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 को बढ़ाया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले पुलिस ने युवती का अंतिम संस्कार करवा दिया था। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने के लिये परिवर्तन चौक पहुंचीं थीं