अभिनेता अनुपम खेर ने आगरा से दिल्ली के बीच सड़क मार्ग से सफर करने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आगरा से दिल्ली के बीच यमुना एक्सप्रेसवे बना हुआ है, जिसका निर्माण मायावती के मुख्यमंत्री रहने के दौरान करवाया गया था। अब यमुना एक्सप्रेस वे का वीडियो शेयर कर अनुपम खेर ने नितिन गडकरी को धन्यवाद दे दिया। इसके बाद लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई कर की।
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर यात्रा करना कितना सुखद है! अपने भारत में विश्व स्तरीय सड़कें पाकर गर्व की अनुभूति हो रही है! नितिन गडकरी जी आपको और आपकी टीम का धन्यवाद। इसके साथ ही अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि देश बदल रहा है, देश की सड़कें बदल रही हैं। जय हो।
लोगों ने खिंचाई
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर खिंचाई की है। समर राज नाम के यूजर ने लिखा कि थैंक्यू गडकरी क्यों बोलोगे भाई ? थैंक्यू बहनजी बोलने में जातिवादी जीभ चिपक जा रही है? तुम्हारी एक्टिंग देखकर थैंक्यू जॉनी लीवर बोलूं? सुमित चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि अनुपम खेर जी, आप जिस दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर फ़र्राटा भर रहे हैं, उसे नितिन गडकरी ने नहीं बल्कि मायवती जी ने बनवाया था। वो भी उस वक्त जब एक्सप्रेस वे की कल्पना पूरे भारत में किसी ने नहीं की थी। कम से कम असली हकदार की तारीफ तो कीजिए।
मनोज यादव नाम के यूजर ने लिखा कि जनाब, इसमें गड़करी जी का कोई योगदान नहीं है। ये मायावती जी ने बनवाई थी और ये सड़क 2012 में ही बनकर तैयार हो चुकी थी। आपको सही व्यक्ति को क्रेडिट देना चाहिये, पूरी ईमानदारी से। मायावती के भतीजे और बसपा नेता आकाश आंनद ने जवाब देते हुए लिखा कि अनुपम खेर जी, अच्छा लगा कि आपको ये एक्सप्रेस वे पसंद आया, इसकी मजबूती अच्छी लगी। बस यहां आप गलती से गडकरी जी को टैग कर गए। ये आगरा- नोएडा एक्सप्रेस वे आदरणीय मयावती जी के कार्यकाल में बनाया गया था। तब मजबूत इरादे थे तो मजबूत सड़कें बनती थी, बस इतना ही कहना है मुझे।
यह भी पढ़ें: भारत से इतनी जलन क्यों? देश की तरक्की दिखाने के लिए स्पैनिश अखबार ने फ्रंट पेज पर छापा सपेरा, छिड़ी बहस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन एक्स्प्रेस वे हैं। दिल्ली से आगरा (यमुना एक्सप्रेस वे) जिसे मायावती के कार्यकाल में बनाया गया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया। वहीं सीएम योगी ने अपने शासन काल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण करवाया गया। अनुपम खेर ने यमुना एक्सप्रेस के लिए नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया तो लोग खिंचाई करने लगे।