‘1 दिन में 10-15 लोगों ने किया मेरा रेप’: गुरुग्राम के स्पा सेंटर की 14 साल की नाबालिग ने खोली सच्चाई

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram, Haryana) स्थित एक स्पा सेंटर (Spa Centre) में 14 साल की एक किशोरी का रेप करने के बाद ब्लैकमेल कर उससे जबरन देह व्यापार कराने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया।

मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली 14 साल की नाबालिग की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे एक महिला मिली और उसे गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित किंग स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दिलाने की बात कही। जरूरत को देखते हुए लड़की तैयार हो गई।

नाबालिग वहाँ नौकरी करने के लिए जाने लगी। तीन-चार दिन बीतने के बाद एक दिन स्पा सेंटर में साथ बलात्कार किया गया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा। उसे तीन-चार युवकों के साथ अंदर जाने के लिए कहा गया। जब लड़की ने मना किया तो उसे जबरन कमरे में भेज दिया गया।

इसके बाद किशोरी के साथ कई लोगों ने रेप किया। इस दौरान स्पाई कैमरे से स्पा सेंटर संचालक ने किशोरी का वीडियो भी बना लिया। हालात को देखकर जब किशोरी ड्यूटी पर आने से इनकार किया तो आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल करने लगे।

पीड़िता के अनुसार, “उन्होंने धमकी दी कि वह वीडियो को वायरल कर देंगे। इससे मैं बहुत डर गई थी और अगले 4-5 दिनों तक स्पा सेंटर गई। इस दौरान मेरे साथ कई लोगों ने रेप किया। किसी-किसी दिन 10 से 15 लोग मेरा रेप करते थे।” लड़की ने कहा कि उसे देह व्यापार में धकेला जा रहा था।

इस घटना के बाद पीड़िता सदमे में आ गई और हिम्मत जुटाकर स्पा जाना बंद कर दिया। हालाँकि, आरोपित महिला, सेंटर के संचालक और उसके साथी उसे लगातार कॉल करते रहे। एक दिन उसे एक होटल में ले गए और वहाँ पर उसे बुरी तरह पीटा।

इसके बाद लड़की सदमे में आ गई और गुमसुम रहने लगी। घरवालों ने जब लड़की की हालत देखी तो उससे इसके बारे में पूछा। इसके बाद लड़की ने पूरी घटना परिजनों को बता दी। इसके बाद परिजन उसे महिला थाना ईस्ट लेकर गए और वहाँ मामला दर्ज कराया।

सोनिया राज में पहली बार, आज़ाद भारत में तीसरी बार होगा कांग्रेस की सबसे बड़ी कमेटी का चुनाव

लड़की की तहरीर के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक झुमा, पूजा, रुबेल और सद्दाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपित सेंटर बंद करके फरार हो गया। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने इस मामले में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। वहीं, पुलिस कई टीम बनाकर फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।