कश्मीर से धारा 370 हटने को लेकर बीते दिनों सांसद फारुक अब्दुल्ला द्वारा दिया गया बयान पर उन्ही पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। उनके इस बयान को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध के स्वर उठते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही विरोध दिल्ली में हिन्दू सेना ने भी किया। दरअसल, हिन्दू सेना ने दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर एक पोस्टर चस्पा किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि चीन फारुख अब्दुल्ला को गोद ले ले और अपने देश ले जाए।

आपको बता दें कि बीते रविवार को एक चैनल को साक्षात्कार देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि वे चीन की मदद से अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35 ए को फिर से लागू करवाएंगे। फारूक के इस बयान को भारतीय जनता पार्टी देश विरोधी बता चुकी है।
हालांकि, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस फारुक अब्दुल्ला के बयान पर मिट्टी डालती नजर आ रही है। पार्टी ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया है कि फारुक अब्दुल्ला ने ऐसा कोई बयान दिया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से सफाई में कहा गया है कि चीन को लेकर एक सवाल के जवाब में अब्दुल्ला की टिप्पणियों को भाजपा द्वारा पूरी तरह तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि अब्दुल्ला ने कभी भी नहीं कहा कि चीन के साथ मिलकर हम अनुच्छेद 370 की वापसी कराएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine