कश्मीर से लखनऊ पहुंची फारुख अब्दुल्ला के बयान की आग, हिन्दू जागरण मंच ने उठाई आपत्ति

लखनऊ में भी हुआ पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के देशद्रोही बयान का विरोध

शिवकुमार

लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने चीन को बढ़ावा देते हुए देश की जनता को आहत करने वाला देशद्रोही बयान दिया है। उसका विरोध लखनऊ में भी दिखाई देने लगा है। हिंदू जागरण मंच के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संगठन मंत्री शिवकुमार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने चीन को बढ़ावा देते हुए देश की जनता को आहत करने वाला देशद्रोही बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदू जागरण मंच इस बयान का पूरी तरह से विरोध करती है और आम जनमानस के साथ खड़ी है। मंच की मांग है कि फारुक अब्दुल्ला के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

फारुख अब्दुल्ला, (फोटो-साभार गूगल)

शिवकुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक न्यूज़ पोर्टल पर इंटरव्यू देते हुए कहा था कि कश्मीर के लोग खुद को भारतीय नहीं मानते और भारत में नहीं रहना चाहते, इसके बदले वह चीन का शासन चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: NEET Exam 2020 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों को दी राहत, सुनाया बड़ा फैसला

फारुक अब्दुल्ला के इस बयान से देश की जनता आहत है। इससे जनभावनाओं को ठेस पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ के भीतर लोगों में फारुक अब्दुल्ला के बयान को लेकर नाराजगी है। इस बयान से आमजन में गुस्सा है।