रणबीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बढ़ता ही जा रहा विवाद, मुंबई में अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने हाल ही में पेपर मैगजीन (Paper Magazine) के लिए एक फोटोशूट कराया था, जिसमें वह न्यूड नज़र आ रहे थे। अभिनेता का यह फोटोशूट कुछ लोगों को पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा।

रणवीर सिंह को इस फोटोशूट के लिए कई लोगों की तीखी प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अभिनेता के फोटोशूट को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तक हो रहे हैं। न्यूड फोटोशूट विवाद इतना बढ़ गया है, जिसके चलते, बीते सोमवार यानि 25 जुलाई को मुंबई पुलिस को एक्टर के खिलाफ महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए शिकायत मिली थी। अब इसी शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर बढ़ा विवाद, सपा नेता अबू आजमी ने उठा दिया हिजाब का मुद्दा

पुलिस के मुताबिक रणवीर के खिलाफ सेक्शन 67 (A) की आईपीसी की धारा 292, 293 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पता हो कि जब से रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट सोशल मीडिया पर साझा की है, तब से वह चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है। इतना ही नहीं देश के कई सामाजिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।