अजीब घटना: बैकअप प्लान होने की आवश्यकता पर जरूरत पर सोचने पर मजबूरी हुए अधिकारी
मुम्बई। मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली जाने से मुंबई उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही रूक गई है। तस्वीरें मुंबई सेंट्रल स्टेशन से। एक यात्री ने बताया,”मैं ऑफिस के लिए जा रहा था लेकिन अभी घोषणा हुई कि बिजली की दिक्कत है इसलिए ट्रेन नहीं चलेगी। मैं यहां पिछले 1 घंटे से हूं।”
अधिकारियों ने कहा कि बिजली गुल होने की जांच होगी। सीएम उद्व ने कहा कि इसकी जांच होगी। तीन घंटे से अधिक समय से काम काज रुक गया। अस्पतालों पर असर पड़ा, लोकल रुक गई, टैफिक लाइट नहीं चलीं, सीसीटीवी बंद हो गये, लिफ्ट बंद हो गईं। कारोबार पर असर पड़ा। ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल रही। जानकारी के मुताबिक कुछ इलाकों में बिजली बहाल होने लगी है। लेकिन बहुत से इलाकों में बिजली आने का इंतजार है।