प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लोगों को बाबा बैद्यनाथ धाम से सीधे जोड़ेगा। बाबा बैद्यनाथ धाम बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। देवघर 68वां एयरपोर्ट है जो UDAN योजना के तहत कोलकाता, पटना और रांची से जुड़ा है। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। देवघर से पहली उड़ान को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। उड़ान योजना के तहत इंडिगो का यह विमान उड़ान भरेगा। वहीं यहां लैंड होने वाली पहली फ्लाइट कोलकाता से आएगी। पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को देवगढ़ हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की क्षमता हर साल पांच लाख से अधिक यात्रियों की है।

– देवघर हवाई अड्डे से उड़ान की बुकिंग 2 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है।
– पहली इंडिगो फ्लाइट 12 जुलाई को कोलकाता से सुबह 11.55 बजे लैंड करेगी और 16.00 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।
पीएम मोदी द्वारा अशोक स्तंभ के अनावरण पर ओवैसी ने जताया ऐतराज, बोले- प्रधानमंत्री ने किया उल्लंघन
– देवघर एयरपोर्ट का कोड डीजीएच है।
– एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु सहित सभी प्रमुख शहरों से उड़ान की पेशकश करेंगी।
– इस एयरपोर्ट से चालू होने से कोलकाता से देवघर के बीच की दूरी 7.5 घंटे से घटाकर 75 मिनट रह जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine