भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में दस दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक शख्स की मंगलवार को दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर दी गई। पिछले कई दिनों से शख्स को धमकियां मिल रही थीं। उक्त शख्स दर्जी का काम करता था। शख्स की ओर से नामजद शिकायत दर्ज कराने के बाद उसको पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराई थी लेकिन मंगलवार को बिना सुरक्षा के वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद जारी किया वीडियो
पीएम मोदी को भी धमकी दी आरोपियों ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वे रक्त से सने हथियार दिखाकर प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद तनाव का माहौल है जिससे उदयपुर के बाजार बंद हो गए हैं। घटनास्थल और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत विभिन्न नेताओं ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है।
प्रदेशवासियों को जल्द ही ई-एफआईआर की सुविधा मिलेगी, इसमें घर बैठे ही करा सकेंगे FIR दर्ज
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल तेली (40) की मालदास स्ट्रीट में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स के नाम से दुकान है। इसी दुकान में नाप देने का बहाने दो बदमाश दाखिल हुए और कन्हैयालाल कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने कन्हैयालाल की गर्दन पर कई वार किए जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।