जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने आज एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने मोहनपोरा इलाके में स्थित एलाक्वाई देहाती बैंक में घुसकर इसके मैनेजर विजय कुमार को निशाना बनाया। हमले में विजय गंभीर रूप से घायल हुए और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

उमर अब्दुल्ला बोले- परिवारों को इस तरह बर्बाद होते देखना दिल दहलाने वाला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांग्रेस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख प्रकट किया है।
वट सावित्री पूजा कर रही हिंदू महिलाओं पर मुस्लिम शख्स ने फेंका पेशाब
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘विजय कुमार की लक्षित हत्या के बारे में सुनकर बहुत बुरा लगा है। हमले की आलोचना और मौत पर शौक व्यक्त करने के लिए ट्वीट करना दिमाग को सुन्न कर देने वाली नियमित चीज होती जा रही है। परिवारों को इस तरह बर्बाद होते देखना दिल दहलाने वाला है।’
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					