पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सश्रम सजा सुनाई थी. जिसके चलते उन्होंने शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था.

यह वही जेल है जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया बंद है, हालांकि उनकी बैरक अलग है.
जेल में सिद्धू की पहली रात कैसी बीती
आत्मसमर्पण करने के बाद जेल में सिद्धू ने पहली रात खाना छोड़ दिया, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना खाना पहले ही खा लिया है. हालांकि उन्होंने कुछ दवाइयां ली. अधिकारी ने बताया कि जेल में सिद्धू के लिए किसी विशेष भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है.यदि डॉक्टर किसी विशेष खाने के लिए कहते हैं तो वे कैंटीन से खरीद सकते हैं या फिर खुद भी बना सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दी हिदायत- 1991 के कानून के तहत वैधता तय की तो..
आपको बता दें कि सिद्धू को कोर्ट ने कठोर कारावास की सजा सुनाई है, इसीलिए उन्हें जेल के नियमों के अनुसार जेल में काम करना होगा. पहले 3 महीने उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके चलते उन्हें ₹40 प्रति दिन मिलेंगे, जिसके बाद एक कुशल कैदी को प्रतिदिन ₹60 मिलते हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine